
(गरियाबंद) पुलिस ने 403.414 किलो गांजा एवं 650 नग नशीली टैबलेट का किया नष्टीकरण
- 29-Sep-25 02:37 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 29 सितबंर (आरएनएस)। गरियाबंद पुलिस द्वारा 18 प्रकरणों में जब्त किये गये 403.414 किलो मादक पदार्थ गांजा तथा 650 नग नशीली टैबलेट का नष्टीकरण किया गया है।
आज दिनांक 29.09.2025 को जिला गरियाबंद के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के 18 मामलो मे कुल 403.414 किलो ग्राम मादक पदार्थ एवं 650 नग नशीली टैबलेट की विधिसम्मत नष्टीकरण की कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान के अंतर्गत नियमानुसार जायसवाल निको स्टील पावर प्लांट रायपुर के फर्नेस मे मादक पदार्थों को जलाकर की गयी।
उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही केंद्रीय गृह मंत्रालय, नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो व पुलिस मुख्यालय के निर्देशो का पालन सुनिश्चित करते हुए छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से विधिवत अनुमति प्राप्त कर जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक श्री निखिल राखेचा, सदस्य जितेंद्र चंद्राकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरियाबंद व सदस्य गजेन्द्र सिंह जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद की उपस्थिति मे की गई।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...