(गरियाबंद) पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू दो दिवसीय प्रवास में, किसानो से करेंगे चर्चा

  • 17-Nov-24 02:05 AM

गरियाबंद, 17 नवम्बर (आरएनएस)। प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू 17 और 18 नवंबर को दो दिवसीय प्रवास में गरियाबंद में रहेंगे।अजय रोहरा ने बताया कि पूर्व मंत्री साहू, 17 नवंबर को दोहपर एक बजे रायपुर से पिपरौद रवाना होंगे।दोपहर दो बजे पिपरौद,शाम पांच बजे नवापारा राजिम,सात बजे गरियाबंद पहुचेंगे। यहां रात्रि विश्राम करेंगे।अगले दिन 18 नवबंर को सुबह 11:30 बजे बिन्द्रानवागढ में धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण और किसानो से चर्चा करेंगे।इसके बाद 12:30 बजे जनजातीय गौरव दिवस को लेकर आदिवासी बाहुल्य ग्रामों का दौरा करेगे।दोपहर 1:30 बजे गरियाबंद विश्राम गृह वापस पहुॅचेगे। लइसके बाद शाम पांच बजे रायपुर रवाना होंगे।रोहरा ने सभी भाजपा और पदाधिकारियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment