
(गरियाबंद) फिंगेश्वर में स्कूल मर्जर के विरोध में छात्राओं ने किया चक्काजाम, अलग स्कूल की मांग पर अड़ीं
- 13-Sep-25 05:30 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 13 सितम्बर (आरएनएस)। फिंगेश्वर-महासमुंद मुख्य मार्ग शनिवार को उस समय अवरुद्ध हो गया जब फिंगेश्वर कन्या शाला की छात्राओं ने स्कूल मर्जर के खिलाफ सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। छात्राएं स्कूलों के एकीकरण के फैसले से नाराज़ हैं और इसे तुरंत रद्द करने की मांग कर रही हैं।
छात्राओं का कहना है कि कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को पास ही स्थित बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ मिला दिया गया है, जिससे अब उन्हें लड़कों के साथ एक ही परिसर में पढ़ाई करनी पड़ेगी। उनका कहना है कि वे ऐसा नहीं चाहतीं, क्योंकि कुछ लड़के अनुशासनहीनता और उपद्रव करते हैं, जिससे पढ़ाई का माहौल खराब होता है। इससे पहले गुरुवार को भी छात्राओं का एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्टोरेट पहुंचा था और कलेक्टर से मिलने की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारी ने उनसे मुलाकात नहीं की। इस बेरुखी से नाराज छात्राओं ने शनिवार को मुख्य सड़क पर बैठकर विरोध जताया और कहा कि जब तक स्कूल को फिर से अलग नहीं किया जाएगा, उनका आंदोलन जारी रहेगा। शिक्षा विभाग ने युक्तियुक्तकरण नीति के तहत यह मर्जर किया है। जानकारी के अनुसार, फिंगेश्वर की कन्या स्कूल में 425 छात्राएं पढ़ती थीं, जबकि बालक स्कूल में केवल 225 छात्र थे। दोनों स्कूलों को एकीकृत कर संसाधनों के बेहतर उपयोग का दावा किया गया है। केवल छात्राएं ही नहीं, बल्कि उनके अभिभावक और विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य भी इस फैसले के खिलाफ हैं। उनका कहना है कि कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अलग स्कूल जरूरी है, ताकि छात्राएं सुरक्षित और स्वाभाविक माहौल में पढ़ाई कर सकें।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...