
(गरियाबंद) मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
- 30-Oct-23 01:52 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 30 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में स्वीप कार्यक्रम व चुनई तिहार 2023 अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से कलेक्टर आकाश छिकारा के मार्गदर्शन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीता यादव के नेतृत्व में जिले में विशेष अभियान संकल्प गरियाबंद निरंतर चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत प्रतिदिन विविध मतदाता जागरूकता सम्बन्धी गतिविधिया सम्पादित की जा रही है। इसके तहत आज जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम में अंतर महाविद्यालयीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाडिय़ों सहित विद्यार्थियों ने भी शत प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव ने खिलाडिय़ों एवं विद्यार्थियों को मताधिकार का प्रयोग करने एवं जागरूक करते हुए उन्हें संकल्प दिलाया। इस अवसर पर खिलाडिय़ों ने कहा कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अन्य लोगों को भी मतदान करने की अपील करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण भी मौजूद थे।
0000
Related Articles
Comments
- No Comments...