(गरियाबंद) मुठभेड़ में मारे गये नक्सलियों की हुई पहचान

  • 12-Sep-25 03:11 AM

गरियाबंद, 12 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मटाल पहाड़ों में गुरूवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गये  10 नक्सलियों की पहचान हो गई है। मारे गए नक्सली कई राज्यों में सक्रिय थे और उन पर छत्तीसगढ़, ओडिशा व आंध्रप्रदेश सरकार ने करोड़ों रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। इनमें सबसे बड़ा नाम मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना का है, जो सेंट्रल कमेटी का सदस्य था और उसके पास अत्याधुनिक एके-47 हथियार था।
मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त और इनामी राशि मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है। इनमें कई बड़े पदों पर सक्रिय माओवादी शामिल हैं। इन पर कुल 3 करोड़ 4 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना - सेंट्रल कमेटी सदस्य एके -47 के साथ, वारंगल (तेलंगाना) निवासी। इन पर छत्तीसगढ़ ने 1 करोड़, ओडिशा ने 25 लाख और आंध्रप्रदेश ने 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। प्रमोद उर्फ पांडू उर्फ चंद्रन्ना -ओडिशा राज्य कमेटी का सदस्य,एके-47 के साथ, आरआर. जिला (आंध्रप्रदेश) निवासी। छत्तीसगढ़ ने 25 लाख, ओडिशा ने 20 लाख और आंध्रप्रदेश ने 20 लाख रुपये का इनाम रखा। विमल उर्फ मंगन्ना उर्फ सुरेश - तकनीकी टीम प्रभारी  (डीवीसीएम),एसएलआर के साथ, आदिलाबाद (तेलंगाना) निवासी। छत्तीसगढ़ ने 8 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश ने 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया।  विक्रम उर्फ मंजु – एसीएम, 303 रायफल के साथ, सुकमा (छत्तीसगढ़) निवासी। छत्तीसगढ़ ने 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश ने 4-4 लाख रुपये का इनाम रखा। उमेश पिता सुकनू- एसडीके डिप्टी कमांडर, एसएलआर के साथ, नारायणपुर (छत्तीसगढ़) निवासी। छत्तीसगढ़ ने 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश ने 4-4 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। ? रजीता पत्नी डमरू – एसीएम, एसएलआर के साथ, कांकेर निवासी। छत्तीसगढ़ ने 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश ने 4-4 लाख रुपये का इनाम रखा। ? अंजली पत्नी कृष्णा - तकनीकी टीम एसीएम, सिंगल शॉट के साथ, सक्रिय। छत्तीसगढ़ ने 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश ने 4-4 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। सिंधु - तकनीकी टीम एसीएम, इंसास के साथ। छत्तीसगढ़ ने 5 लाख, ओडिशा व आंध्रप्रदेश ने 4-4 लाख रुपये का इनाम रखा। आरती - पीएम-06 कंपनी सदस्य, एसएलआर के साथ। छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश ने 1-1 लाख रुपये का इनाम रखा। समीर - पीएम तकनीकी टीम (उषा का गार्ड), 12 बोर हथियार के साथ। छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश ने 1-1 लाख रुपये का इनाम रखा। राज्यवार इनाम, छत्तीसगढ़ शासन -1 करोड़ 60 लाख रुपये, ओडिशा शासन - 72 लाख रुपये, आंध्रप्रदेश शासन - 72 लाख रुपये।
अभियान के दौरान घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। दो हेलीकॉप्टर की मदद से मारे गए नक्सलियों के शव और बरामद हथियार गरियाबंद रक्षित केंद्र लाए गए। सुरक्षा बलों ने एके-47, एसएलआर, इंसास, 303 रायफल, 12 बोर गन समेत विस्फोटक सामग्री जब्त की है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment