
(गरियाबंद) शैक्षणिक संस्थान के आसपास तम्बाकू युक्त गुटका व सिगरेट बेचने वाले 9 दुकानदारोंं पर चालानी कार्यवाही
- 30-Sep-25 01:49 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 30 सितबंर (आरएनएस)। गरियाबंद जिले की छुरा थाना पुलिस द्वारा कोटपा एक्ट के तहत 09 प्रकरणों में चालानी कार्यवाही की गई है।
बता दें कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार समस्त थाना प्रभारियों को शैक्षणिक संस्थान एरिया के आसपास किसी भी तरह के तम्बाकू युक्त जर्दा गुटखा एवं सिगरेट के समान बेचने वाले किराना दुकानों व पान ठेलों पर चेकिंग कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया था। जिसके परिपालन में आज दिनांक 30.09.2025 को थाना छुरा पुलिस टीम द्वारा छुरा क्षेत्रांतर्गत संचालित शैक्षणिक संस्थान के आसपास तम्बाकू युक्त जर्दा गुटखा एवं सिगरेट वाला विक्रेताओं के दुकानों में सरप्राइस चेकिंग किया गया। चेकिंग के दौरान विभिन्न प्रकार के गुटखा, तम्बाकू एवं सिगरेट को शैक्षणिक संस्थान के आसपास विक्रय करने वाले 09 संचालकों पर चालानी कार्यवाही किया गया।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...