(गरियाबंद) सहस्त्र बाहु अर्जुन की जयन्ती का आयोजन
- 09-Dec-23 02:53 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 09 दिसंबर (आरएनएस)। रविवार दस दिसम्बर को गरियाबंद परिक्षेत्र के डडसेना सिन्हा कलार समाज द्वारा जिला मुख्यालय शितला मंदिर के समीप स्थित सामाजिक भवन में भगवान राजराजेश्वर श्री सहस्त्र बाहु अर्जुन की जयन्ती का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया है।इस कार्यक्रम के तहत रविवार सुबह 8 बजे ज्योती प्रज्वलित व देव पूजा ,9 बजे नगर में कलश यात्रा,11 बजे भगवान सत्यनारायण पूजा दोपहर 12 बजे प्रसाद वितरण व भोजन के साथ 2 बजे अतिथियों का स्वागत व उदबोधन कार्यक्रम का रूपरेखा बनाया गया है।आयोजित इस कार्यक्रम में सिन्हा समाज सहित अन्य समाज के लोग भी अपनी सहभागिता निभाएंगे।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...