
(गरियाबंद) सांप के काटने से मासूम की दर्दनाक मौत
- 03-Oct-25 11:26 AM
- 0
- 0
गरियाबंद, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के छुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कनेसर गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां जहरीले करैत सांप के डसने से एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह हादसा रात के समय उस वक्त हुआ, जब बच्चा अपने परिजनों के साथ घर में सो रहा था। घटना के वक्त घर में बिजली नहीं थी, जिससे अंधेरे का माहौल था। इसी बीच एक विषैला करैत सांप चुपचाप बिस्तर पर चढ़ गया और बच्चे को डस लिया। बच्चा तड़पने लगा, जिससे उसकी तकलीफ देखकर परिजनों की नींद टूटी। जब उन्होंने बिस्तर की ओर देखा, तो वहां सांप नजर आया और वे घबरा गए। परिजनों ने तुरंत बच्चे को पास के छुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मासूम लियांस ध्रुव को मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक हादसे से गांव में शोक का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में सावधानी बरतें और रात को सोते वक्त विशेष सतर्कता रखें।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...