(गरियाबंद) 8 किलो 411 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी पकड़ाया

  • 10-Jul-25 02:18 AM

गरियाबंद, 10 जुलाई (आरएनएस)। गरियाबंद पुलिस द्वारा 8 किलो 411 ग्राम मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त कार्यवाही थाना छुरा एवं स्पेशल टीम गरियाबंद ने की है।
बता दें कि गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध गांजा बिक्री एवं परिवहन को रोक लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मुखबीर एवं पेट्रोलिंग सक्रिय किये थे। दिनांक 09.07.2025 को थाना प्रभारी छुरा के जरिये मुखबीर सूचना मिली कि कुछ संदेही अवैध गांजा लेकर पैदल खरखरा जंगल की ओर जा रहे हैं। जिसकी सूचना तस्दीक हेतु थाना से हमराह स्टाफ के साथ पण्डरीपानीडीह, खरखरा रोड पहुंचकर नाकाबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार संदेही  जगदीश प्रधान पिता स्व. डोमर सिंह प्रधान उम्र 27 वर्ष साकिन पण्डरीपानी, थाना छुरा को अपने हिरासत में लेते हुए तलाशी लेने पर कुल 8 किलो 441 ग्राम अवैध गांजा मादक पदार्थ (किमती 84,410 रूपये) प्लास्टिक में लिपटा हुआ एवं एक नग मोबाईल आरोपी के कब्जे से जप्त किया गया। तथा आरोपी के खिलाफ  20(ख)  एनडीपीएस एक्ट के  तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment