(गाजीपुर)शिवपाल यादव ने रामकरन दादा को दी श्रद्धांजलि
- 19-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
0 अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपीलग़ाज़ीपुर 19 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव सैदपुर विधानसभा के इशोपुर स्थित रामकरन दादा के स्मृति स्थल पर उनके मूर्ति पर माल्यार्पण किया। युवा सपा नेता आशीष यादव राहुल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बैंड बाजे के साथ अपने पार्टी नेता का जोरदार अंदाज में स्वागत किया। शिवपाल यादव इसके बाद जिला पंचायत सदस्य कमलेश राय के आवास पहुंचे। जहां सैदपुर ब्लाक प्रमुख हीरा यादव एवं वरिष्ठ नेता रामजीत यादव ने शिवपाल को अंगवस्त्र एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल यादव का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। शिवपाल यादव अपने गाजीपुर रिश्ते को याद कर सभी का हाल चाल किया। समाजवादी पार्टी की एकजुटता एवं अहंकारी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी लोगों से आग्रह किया। शिवपाल यादव ने कहा कि विपक्षी गठबंधन को बनाये रखने के लिए कांग्रेस को बड़ा दिल दिखाते हुए गठबंधन धर्म निभाना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों को अपने छोटे मुद्दों को दरकिनार कर इंडिया गठबंधन को मजबूती प्रदान करना बहुत जरूरी है। उत्तर प्रदेश में सभी अल्पसंख्यक समाज एवं पिछड़े वर्ग के लोग शासन प्रशासन के अत्यचार से डरे हुए है। विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव, निराजेश पाल, नितेश सिंह, शिवचरण बैरागी, गुलाम गौस, राजनाथ यादव, हरिनाथ यादव, डॉ. जय यादव, छोटे लाल यादव रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...