(गिधपुरी) मां पर हंसिया से प्राणघातक हमला, आरोपी पुत्र गिरफ्तार
- 13-Sep-25 07:06 AM
- 0
- 0
गिधपुरी, 13 सितम्बर (आरएनएस)। ग्राम बोहारडीह में 11 सितंबर 2025 को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें धनेश्वर जोशी (उम्र 24 वर्ष) ने अपनी मां अंजनी जोशी पर लोहे की हंसिया से प्राणघातक हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घटना के समय परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे, तभी धनेश्वर के छोटे भाई हरेश जोशी ने उसे टूटे हुए मोबाइल को ठीक करवाने की बात कही। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों ने भी धनेश्वर को समझाइश देने की कोशिश की। इससे गुस्से में आए धनेश्वर ने अश्लील गाली-गलौज करते हुए अपनी मां पर हंसिया से हमला कर दिया, जिससे उनके कान और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने आए पिता बिसहत जोशी को भी चोटें आईं।
प्रार्थिया अंजनी जोशी की शिकायत पर थाना गिधपुरी में 12 सितंबर 2025 को अपराध क्रमांक 110/2025, धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में गिधपुरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी धनेश्वर जोशी को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने गुस्से में अपनी मां पर हंसिया से हमला करने और गंभीर चोट पहुंचाने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी को 12 सितंबर 2025 को विधिवत गिरफ्तार कर लिया और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू की गई।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...

