
(गिधौरी) गिधौरी पुलिस को समाधान सेल से मिली बड़ी सफलता
- 30-Sep-25 09:55 AM
- 0
- 0
0 अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
गिधौरी, 30 सितंबर (आरएनएस)। जिले में संचालित समाधान सेल की सतर्क निगरानी और आम नागरिकों द्वारा दी जा रही सूचनाओं के चलते पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारी में अवैध महुआ शराब की बिक्री करते एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाधान सेल के हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर एक सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर गिधौरी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम कुम्हारी में घेराबंदी की और अवैध शराब बेचते हुए एक व्यक्ति को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपी की पहचान अरुण पटेल, उम्र 40 वर्ष, निवासी ग्राम कुम्हारी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 09.5 बल्क लीटर महुआ शराब, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत ?1900 बताई जा रही है, जप्त की है। आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्रवाई की जा रही है।
जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे समाधान सेल अभियान के माध्यम से न केवल आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा रहा है।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि या सूचना को बिना झिझक समाधान सेल हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर कॉल या व्हाट्सएप के माध्यम से साझा करें। आपकी एक सूचना अपराध पर बड़ी चोट बन सकती है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...