(गिरिडीह)झारखंडनाथ उच्च विद्यालय तारा में सम्पन्न हुआ स्व0 भिखारी राय छात्रवृत्ति प्रतियोगिता, 350 विद्यार्थियों ने लिया भाग

  • 13-Jul-25 12:00 AM

गिरिडीह 13 जुलाई (आरएनएस)। जमुआ प्रखंड स्थित झारखंडनाथ उच्च विद्यालय, तारा में रविवार को स्वर्गीय भिखारी राय की स्मृति में छात्रवृत्ति प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान भारी बारिश के बावजूद छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस प्रतियोगिता में कुल 350 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित थी, जिसमें कुल सौ प्रश्न पूछे गए और प्रत्येक प्रश्न तीन अंकों का था। प्रतियोगिता का मूल्यांकन मात्र दो घंटे के भीतर कर लिया गया और उसी दिन परिणामों की घोषणा कर पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अमर कुमार, जो अरुण कुमार शर्मा के पुत्र हैं, को पंद्रह हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं दूसरे स्थान पर रहे एस.एन. पब्लिक स्कूल, रंगामाटी के छात्र प्रवीण कुमार को एक नई साइकिल भेंट की गई। तीसरे स्थान पर रहे प्रस्तावित उच्च विद्यालय परसबनी के छात्र को एक स्मार्ट वॉच प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सातवें से दसवें स्थान तक के विद्यार्थियों को स्टडी टेबल और कॉपी सेट देकर पुरस्कृत किया गया, जबकि दसवें स्थान के बाद के सभी विद्यार्थियों को भी कॉपी और स्टेशनरी सामग्री देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर आयोजक लकी उर्फ आर्यन सुमन ने कहा कि यह प्रतियोगिता उनके स्वर्गीय दादा भिखारी राय की स्मृति में आयोजित की गई है, जो शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने के इच्छुक थे। लकी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, आवश्यकता है उन्हें उचित मार्गदर्शन और अवसर देने की। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि भविष्य में इस प्रतियोगिता को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिल सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद सुधीर द्विवेदी ने कहा कि विद्या ही एक ऐसा माध्यम है जो इंसान को भ्रम, मोह, अज्ञानता, भय और तमाम बंधनों से मुक्त करती है। उन्होंने छात्रों से कहा कि शिक्षा प्राप्त करने की तीव्र इच्छा और लक्ष्य के प्रति समर्पण ही उन्हें जीवन में सफलता दिला सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि एक बेहतर शिक्षक बनने के लिए निरंतर अध्ययन और अभ्यास आवश्यक है। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जि़ला परिषद प्रतिनिधि दिगम्बर प्रसाद दिवाकर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करती हैं, बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास में भी योगदान देती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है। प्लस टू उच्च विद्यालय, दुम्मा के प्राचार्य बिनोद वर्मा ने विद्यार्थियों को अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर निशाना साधने की सलाह दी और कहा कि यदि मनोयोग और मेहनत के साथ कार्य किया जाए तो सफलता निश्चित है। कार्यक्रम का संचालन सुभाष पंडा ने किया। इस अवसर पर धुरगडग़ी के मुखिया झरी महतो, तारा पंचायत के पंसस मनोज पंडा, बदडीहा के पंसस राजेश वर्मा, जोगेश विश्वकर्मा, लक्ष्मण साव, अंबिका पंडा, पप्पू पंडित, ललन राय, अजय दुबे, रूपलाल पांडे, नागो सिंह, भारत गिरी, बासुदेव मोदी, मधु साव, महा साव और लेटो राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment