(गिरीडीह)अंतिम दिन प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
लावालौंग 24 दिसंबर (आरएनएस)। लावालौंग प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को सुशासन सप्ताह के तहत प्रशासन गांव की ओर शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्षेत्र के दो पंचायतों, माँधनिया और लावालौंग, के पंचायत भवनों में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर लावालौंग बीडीओ विपिन कुमार भारती, मुखिया सीओ सुमित झा, हेडुम पंचायत मुखिया नेमन भारती और पंचायत समिति सदस्य प्रदीप तुरी ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लाभुकों तक पहुंचाना था। शिविर के दौरान, लोगों की समस्याओं को सुना गया और कई समस्याओं का समाधान भी किया गया। पेंशन, आधार, जेएसएलपीएस जैसे विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए थे, ताकि लोगों को सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। हालांकि, कुछ लोगों ने इस शिविर को लेकर अपनी शिकायतें भी व्यक्त की। उनका कहना था कि सरकार की योजनाओं के लिए आवेदन तो दिए जाते हैं, लेकिन कई बार आवेदन सही तरीके से नहीं पहुंच पाते और लोग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। इसके बावजूद, शिविर में हेडुम पंचायत के दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोग लाभ लेने पहुंचे।इस मौके पर पंचायत सचिव संदीप कुमार, बीपीएम रंजय गुप्ता, अन्य पंचायत सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद थे। शिविर के आयोजन को लेकर क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल था, और सभी ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया।
Related Articles
Comments
- No Comments...