(गिरीडीह)क्रिसमस के अवसर पर सीएनआई पचम्बा चर्च में संध्या आराधना
- 24-Dec-24 12:00 AM
- 0
- 0
गिरिडीह 24 दिसंबर (आरएनएस)। ईसा मसीह के जन्म दिवस के आगमन को लेकर गिरिडीह स्थित स्टीवेंसन मेमोरियल चर्च, पचम्बा में मसीही समुदाय द्वारा संध्या आराधना का आयोजन किया गया। चर्च का संचालन रेव्ह सन्नी दास और पूर्व रेव्ह एफ टी हंसदा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर रेव्ह सन्नी दास ने ईसा मसीह के जीवन के महत्व पर बात की और कहा कि मसीह का जन्म मानवता के उद्धार के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि बाइबल में लिखा है, जो कोई उस पर विश्वास करेगा, वह कभी नाश नहीं होगा, बल्कि उसे अनंत जीवन मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि यीशु मसीह ने हमें अपने पड़ोसियों से प्रेम करने और पापियों को क्षमा करने की शिक्षा दी। चर्च आराधना के उपरांत प्रेसबीटर की अगुवाई में कैंडल मार्च भी निकाला गया, जिसमें सभी श्रद्धालु हिस्सा लेने के लिए एकजुट हुए। इस अवसर पर भारत के विभिन्न हिस्सों से लोग भाग लेने के लिए आए थे, जिनमें इलाहाबाद, रांची, दुमका, देवघर, धनबाद, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग आदि स्थानों से लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों के बीच सांता क्लॉस द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया, और लोग एक-दूसरे को क्रिसमस केक खिलाकर शुभकामनाएं देने लगे। संडे स्कूल की शिक्षिका की अगुवाई में संडे स्कूल के बच्चों ने धार्मिक गीत गाकर और नृत्य प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कई श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि यह एक अद्भुत अनुभव था, जिसने उनके मन को शांति और प्रेम से भर दिया। चर्च की स्थापना 1889 में हुई थी और वर्तमान में यह चर्च गिरिडीह के मसीही समुदाय का महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल बन चुका है, जिसमें लगभग 400 परिवार नियमित रूप से आराधना करने आते हैं। कार्यक्रम के दौरान कुछ युवा और महिलाएं सेल्फी लेते हुए इस पल को यादगार बना रहे थे। कार्यक्रम में श्रीमती रंजना जेकब, विलियम जेकब, दीपक वेसली, संदीप वेसली, ख्रिस्टो प्रकाश मरांडी, श्रीमति संचिता मरांडी, आराधना, सतीश केशप, श्रीमति ग्लोरिया, जॉय हेम्बरम, प्रतुल चौधरी, सुभाष मंडल, जॉय केशप, जोनाथन पीटर, रॉनी रोहन, झरना दिपाली सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...