(गिरीडीह)पिंडरसोत में जनसंघर्ष मोर्चा की बैठक सम्पन्न, बदडीहा में अगली बैठक में पंचायत कमिटी गठन का ऐलान
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
गिरिडीह 13 जुलाई (आरएनएस)। जमुआ प्रखंड अंतर्गत पिंडरसोत पंचायत सचिवालय में रविवार को जनसंघर्ष मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी देखने को मिली, जिन्होंने संगठन से जुडऩे की घोषणा कर जनमुद्दों पर संघर्ष की दिशा में कदम बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जन-जन की समस्याओं को लेकर एकजुटता दिखाना और इनके समाधान के लिए संगठित संघर्ष की रूपरेखा तैयार करना था। बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी ने की। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में आम जनता की आवाज को अक्सर अनसुना कर दिया जाता है, ऐसे में एक सशक्त संगठन के रूप में जनसंघर्ष मोर्चा का दायित्व बनता है कि वह जनता की आवाज को बुलंद करे और समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी पहल करे। धुरगडग़ी पंचायत के मुखिया झरी महतो ने कहा कि संगठन में अपार शक्ति होती है और अगर सभी लोग मिलकर काम करें तो कोई भी समस्या बड़ी नहीं होती। उन्होंने जोर देकर कहा कि अब वक्त आ गया है कि जनता की लड़ाई जनता खुद लड़े और इसके लिए जनसंघर्ष मोर्चा एक मजबूत मंच बनकर उभरेगा। जि़ला परिषद प्रतिनिधि दिगम्बर प्रसाद दिवाकर ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघर्ष मोर्चा को बिजली विभाग की ओर से आश्वासन मिला है कि क्षेत्र में अब प्रतिदिन बीस घंटे तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं, चाहे वह सड़क, बिजली, पानी या शिक्षा से संबंधित हों, उनका समाधान संगठन के माध्यम से निकाला जाएगा। उन्होंने यह स्वीकार किया कि व्यवस्था ने आम लोगों के हाथ बांध दिए हैं, लेकिन जन संघर्ष का रास्ता आज भी खुला हुआ है और हम सबको मिलकर उसी रास्ते पर आगे बढऩा होगा। बैठक में विभिन्न स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि आगामी रविवार को बदडीहा में एक और बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें पंचायत स्तर पर जनसंघर्ष मोर्चा की कमिटी का विधिवत गठन किया जाएगा। बदडीहा बैठक के संयोजन की जिम्मेदारी पंचायती प्रतिनिधि राजेश वर्मा को दी गई है। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि बदडीहा पंचायत में जन समस्याओं को लेकर आंदोलनात्मक कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे, जिनमें आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में अजीत वर्मा मुखिया प्रतिनिधि, सुभाष पंडा विहिप के प्रखंड महामंत्री, बदडीहा के पंसस राजेश वर्मा, नवीन शर्मा, कामदेव यादव, आशीष कुमार नाथु, किशोरी वर्मा, मंजूर अंसारी, उज्ज्वल कुमार साहा, छोटू राय सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा उपस्थित थे। सभी ने एकमत से यह निर्णय लिया कि जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले जनहित में निरंतर संघर्ष जारी रहेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...