(गुना)कलेक्टर ने किया जिला कोषालय स्ट्रांग रूम का वार्षिक निरीक्षण

  • 02-Apr-25 12:00 AM

गुना 2 अप्रैल (आरएनएस)। कलेक्टर किशोर कुमार ने मंगलवार को संयुक्त कलेक्ट भवन स्थित जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां रखे विभिन्न मूल्यों के स्टांप एवं अन्य मूल्यवान वस्तुओं का अवलोकन किया।इसके पश्चात कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट के सभी विभागों का निरीक्षण कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागों में अनावश्यक पड़े सामान को राइट-ऑफ प्रक्रिया के तहत हटाया जाए। साथ ही, सभी दस्तावेजों को स्कैन कर ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्र लागू किया जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भू-अभिलेख, खाद्य विभाग एवं निर्वाचन सहित अन्य प्रमुख विभागों का जायजा लिया। कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण करते हुए उन्होंने बाहरी परिसर में पार्किंग व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए नए सेट बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही, योजना बनकर परिसर की बॉउंड्री को पुन: पेंट करने और साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि स्वच्छता एवं सुव्यवस्था बनाए रखने के लिये नियमित मॉनिटरिंग की जाए, जिससे कार्यालय परिसर स्वच्छ और व्यवस्थित बना रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment