(गुना)कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आमजनों की समस्याएँ, अधिकारियों को निराकरण के दिये निर्देश

  • 02-Apr-25 12:00 AM

गुना 2 अप्रैल (आरएनएस)। जिला कलेक्?ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में आज जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्?टर किशोर कुमार कन्?याल ने आवेदकों से चर्चा कर उनसे संबंधित समस्?याओं के आवेदन लिए, साथ ही उनके समुचित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। आज जनसुनवाई के दौरान अनुकंपा नियुक्ति, राशन कार्ड, पेंशन, कब्?जा दिलाने, नामांतरण एवं विद्युत संबंधी विभिन्?न मुद्दों पर नागरिकों द्वारा अपने आवेदन दिए गये। इस दौरान विभिन्?न आवेदकों द्वारा अपनी समस्?याओं से संबंधित लगभग 147 आवेदन प्रस्?तुत किये गये। जिनके निर्धारित समयावधि में निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment