(गुना)कांग्रेस ने किया बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को याद

  • 07-Dec-23 12:00 AM

गुना 7 दिसंबर (आरएनएस)।संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने अम्बेडकर पार्क पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कांग्रेस नेताओं ने संकल्प लिया कि बाबा साहब द्वारा स्थापित संघर्ष करने और समाज में समानता का भाव रखने जैसे संदेशों को आत्मसात करते हुए जीवनभर उनका अनुसरण करेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंह धाकड़ के नेतृत्व में बाबा साहब अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेता व कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इसके बाद जिला अध्यक्ष धाकड़ ने कांग्रेसजनों को शपथ दिलाई कि जब तक संविधान सुचारू नहीं चलता और उसकी अस्मिता पर खतरा बरकरार रहेगा, कांग्रेस निरंतर संघर्ष करती रहेगी। इस मौके पर बमौरी विधायक इंजी. ऋषि अग्रवाल ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए संघर्ष की जानकारी दी। अग्रवाल ने युवाओं से आव्हान किया कि वह बाबा साहब द्वारा संघर्ष करने और हार नहीं मानने के संकल्प को आत्मसात करें। अग्रवाल ने कहाकि कांग्रेसजन यह सुनिश्चित करें कि जिस भाव से बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने संविधान की रचना की थी, उस भाव से सभी लोगों को उनके मौलिक अधिकार मिलते रहें। कार्यक्रम को गुना विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पंकज कनेरिया ने भी संबोधित करते हुए युवाओं से आव्हान किया कि उनके जीवन का उद्देश्य बाबा साहब के सिद्धांतों को अनुसरण करना होना चाहिए। कनेरिया ने चिंता जताते हुए कहाकि वर्तमान में संवैधानिक संस्थाओं पर कुछ चुनिंदा लोगों का वर्चस्व और प्रभाव है। लेकिन हम सभी को भाईचारे और शांति के साथ रहते हुए इरादा और मजबूत रखना होगा, तभी भविष्य मजबूत हो सकेगा। श्रद्धांजलि सभा का संचालन हर्ष मेर ने किया। आभार ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने माना।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment