(गुना)किसानों के लिए सिंधिया की एक और सौग़ात
- 06-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
-किसानों को मिलेगी धूप बारिश से राहत, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किए दस लाख स्वीकृतगुना 6 नवंबर (आरएनएस)। चाहे भीषण गर्मी हो या बारिश का मौसम,खाद बीज समेत कई कामों के लिए दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।ऐसे में कड़ी धूप या बारिश के समय उनकी स्थिति बद से बदतर हो जाती है।जि़ले के किसानों की इस परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री व गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस समस्या से अवगत कराते हुए गुना एवं बमौरी के किसानों के लिए इस परेशानी से निज़ात दिलाने के लिए गत सप्ताह एक पत्र लिखा था।पत्र में पूर्व मंत्री सिसोदिया ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से स्थानीय नानाखेड़ी मंडी प्रांगण एवं बमौरी विधानसभा के बाघेरी में डबल लॉक शेड की माँग की थी।इसी माँग पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी बिना देरी करते हुए दोनों स्थानों पर पाँच पाँच लाख की लागत कुल दस लाख रुपये की लागत से बनने वाले डबल लॉक शेड स्वीकृत करते हुए गुना कलेक्टर को पत्र लिख कर अतिशीघ्र शेड बनाए जाने के लिए आवश्यक मंज़ूरी एवं शीघ्र क्रियान्वयन करने को कहा है।बता दें श्री सिंधिया ने पूर्व में भी क्षेत्र बोबनी को देखते हुए डीएपी खाद की व्यवस्था करके के दो रैक गुना पहुँच चुके हैं।इस सौग़ात के लिए क्षेत्र के पूर्व मंत्री सिसोदिया सहित कृषक प्रतिनिधियों सहित जनप्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार मानते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...