(गुना)गुना ने पकड़ी 1 करोड़ की अवैध शराब, दमन से शराब लेकर अरुणाचल जा रहा था टैंकर

  • 11-Oct-23 12:00 AM

गुना 11 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार को 1 करोड़ रूपये की करीब 34 हजार लीटर अवैध शराब टैंकर से बरामद किया है। शराब को दमन से अरुणाचल प्रदेश ले जाया जा रहा था। खास बात यह कि टैंकर पर लगाई गई नंबर प्लेट फर्जी थी। पुलिस ने टैंकर और शराब को जब्त करने के साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया है।आचार संहिता के उल्लंघन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई: राजधानी में 24 घंटे के भीतर पुलिस ने इतनी रकम की जब्त, निगम ने 2024 फ्लैक्स-बैनर हटाएपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर पुलिस अधीक्षक विजयकुमार खत्री को मुखबिर से सूचना मिली कि रुठियाई की ओर से एक टैंकर भारी मात्रा में अवैध शराब भरकर ले जा रहा है, जो अभी रुठियाई से शिवपुरी की तरफ निकला है। इस पर तत्काल उन्होंने कैंट थाना प्रभारी पंकज त्यागी को निर्देश दिए, तो पुलिस की एक टीम रवाना हुई। इसके साथ ही नेशनल हाइवे-46 पर ग्राम बीलाबावड़ी के पास उक्त टैंकर को रोक लिया गया।चालक ने अपना नाम अजय कुमार पुत्र राधे रमण सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम दादवा जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश बताया। टैंकर के कागजात भी नहीं थे। इसके साथ ही पुलिस ने टैंकर को चेक किया, तो उसमें 34000 लीटर अवैध शराब भरी हुई पाई गई। जिसे दमन से भरकर अरूणाचल प्रदेश लेकर जाना बताया गया। पुलिस ने अवैध शराब से भरे टैंकर को जब्त कर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही धोखाधड़ी और आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment