(गुना)ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के गुना आगमन पर भव्य स्वागत
- 27-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
गुना 27 जून (आरएनएस)। गुना के लिये आज ऐतिहासिक दिन है। गुना को दक्षिण से जोडऩे के लिये नई रेल सुविधा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने स्वीकृत की है। इसके प्रारंभ होने से ग्वालियर-चंबल संभाग के हजारों लोगों को अब सीधे बैंगलोर पहुँचने के लिये किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। उक्त आशय के विचार आज केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन के गुना आगमन पर व्यक्त किये।केन्?द्रीय मंत्री श्री सिंधिया जी ने कहा कि ग्वालियर से प्रारंभ हुई नई रेल सुविधा से न केवल ग्वालियर बल्कि शिवपुरी, गुना, अशोकनगर के लगभग 40 लाख नागरिकों को सुविधा उपलब्ध होगी। ग्वालियर से सीधे बेंगलुरु के लिए शुरू हुई ग्वालियर-गुना-बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन पहली रेल सेवा है। इस ट्रेन की शुरुआत से ग्वालियर-चंबल के युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को अपने उद्योग-धंधे और व्यवसाय से सीधे जुडऩे का अवसर प्राप्त होगे। उन्होंने कहा कि मेरे विशेष आग्रह पर यह अनोखी सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्?द्र मोदी, केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।
Related Articles
Comments
- No Comments...