(गुना)जिला मुख्यालय पर निकाली गई अक्षत कलश यात्रा

  • 05-Dec-23 12:00 AM

गुना 5 दिसंबर (आरएनएस)। जिला मुख्यालय पर निकाली गई अक्षत कलश यात्रा आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया जाता रहा। उल्लेखनीय है कि श्री राम जन्म भूमि पर रामलला के विराजमान होने के उत्सव का निमंत्रण घर-घर पहुंचाने के लिए अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश को विगत दिनों यहां आगमन पर स्वागत किया गया था।इस दौरान स्थानीय गौ शाला में आयोजित कार्यक्रम में इन कलशों की पूजा-अर्चना की गई थी। इसके बाद यह कलश स्थानीय नयापुरा स्थित गोपाल मंदिर पहुंचे थे, जहां पूजन के बाद शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें युवतियां अक्षत कलशों को सिर पर धारण कर चल रही थी। विश्व हिंदू परिषद व बजरंगदल की जिला इकाई के तत्वावधान में गोपाल मंदिर नयापुरा से शुरू हुई। शोभायात्रा के समापन पर यह अक्षत कलश गुना नगर के विभिन्न खंडों से आई टोलियों को सौंप दिए गए, जिन्होंने उक्त कलश अपने-अपने क्षेत्र में स्थित मंदिरों में स्थापित कर दिए हैं।इन कलशों में आए अक्षतों का वितरण आगामी 1 से 15 जनवरी तक घर-घर जाकर आमंत्रण देते हुए किया जाएगा। इस अवसर पर विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अनेक माता-बहनें व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment