(गुना)जिसकी खुद की बारात नहीं निकली, वो बारात के घोड़े और रेस के घोड़े की बात कर रहा है-लक्ष्मण सिंह

  • 13-Jun-25 12:00 AM

गुना 13 जून (आरएनएस)। कांग्रेस से 6 साल के लिए निकाले जाने के एक दिन बाद पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने गुरुवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने नोटिस का जवाब देने के दौरान मुझसे कहा था कि लिख कर दो राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे, तभी कार्रवाई रोकी जाएगी। मैंने मना कर दिया, तो पार्टी से निकाल दिया गया।लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी के घोड़ों वाले बयान को लेकर कहा कि जिसकी खुद की बारात नहीं निकली, वो बारात के घोड़े और रेस के घोड़े की बात कर रहा है। लक्ष्मण सिंह ने कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं, जो यह बताऊं कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा और कौन नहीं।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी को सोच समझकर बोलने की नसीहत दी थी। उन्होंने ये भी कहा था कि राहुल गांधी और उनके जीजा रॉबर्ड वाड्रा का बचपना कब तक झेलेंगे।लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी टिप्पणी की थी। उमर अब्दुल्ला पर आतंकवादियों से मिले होने के आरोप लगाए थे।इसी बयान के बाद कांग्रेस ने 9 मई को लक्ष्मण सिंह को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा था। पार्टी ने जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया था। इसके करीब एक महीने बाद 11 जून को कांग्रेस ने उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।लक्ष्मण सिंह ने गुना में एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा मैंने सोचा कि सबसे पहले गुना में ही अपनी बात रखूं, क्योंकि यहीं का रहने वाला हूं और यहीं से राजनीति शुरू की है। मैं पहले भी बोलता रहा हूं, लेकिन तब मुझे नोटिस नहीं दिया गया।उन्होंने कहा- पहलगाम घटना पर जो कहा, उस पर मुझे कोई अफसोस नहीं है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उस बयान का समर्थन किया था। जब कार्यकर्ता मेरे साथ थे, तो हाईकमान को क्या आपत्ति थी?लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा- अब लंगड़ा घोड़ा, बारात का घोड़ा, खुद की बारात तो निकली नहीं और बारात का घोड़ा। उन्हें क्या मालूम बारात का घोड़ा कैसा चलता है। जो उनके पिताजी के उम्र के लोग हैं, पिताजी के साथ जिन्होंने काम किया है, उनका अपमान करना ये कौन सा संस्कार है। ऐसे व्यक्ति को क्या हम लीडर मान सकते हैं। जो मान रहे हैं, मुझे तो उन पर आश्चर्य होता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment