(गुना)जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं बहनें
- 09-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
गुना,09 अगस्त (आरएनएस)। रक्षाबंधन के अवसर पर जिला जेल में खुली मुलाकात हुई। जेल में बंद भाइयों को राखी बांधने के लिए बड़ी संख्या में बहनें जेल कैंपस पहुंचीं। यहां उन्होंने भाइयों को तिलक लगाकर राखी बांधी और मिठाई खिलाई।बता दें कि इस समय गुना उप जेल में बड़ी संख्या में कैदी बंद हैं। पिछले कुछ वर्षों से यहां कैदियों की संख्या 250 के आसपास रहती थी। इस बार लगभग 470 कैदी जेल में हैं। यह संख्या पिछले वर्षों के मुकाबले लगभग दोगुनी है। इसलिए बड़ी संख्या में बहनें भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं।इतनी ज्यादा संख्या को देखते हुए इस बार जेल प्रबंधन को भी हर बार से अलग व्यवस्था करनी पड़ी। हर बार जेलर के कार्यालय के सामने के हॉल में खुली मिलकर कार्रवाई जाती थी। भीड़ को देखते हुए इस बार जेल के और अंदर बड़ी खुली जगह में मुलाकात के लिए जगह तय की गई। जेल प्रबंधन द्वारा यहां बड़ा टेंट लगवाया गया था। यहीं बहनों की भाइयों से मुलाकात हुई।सुबह 10 बजे से ही मुलाकात शुरू हो गई थी। बड़ी संख्या में महिलाएं जेल कैंपस पहुंचीं थी। भीड़ को देखते हुए एक बार में 50 से 70 महिलाओं को एंट्री अंदर कराई गई। यहां उन्होंने अपने भाइयों के साथ रक्षाबंधन मनाया। उन्होंने भाइयों को तिलक कर उन्हें रखी बांधी। साथ ही उन्हें मिठाई खिलाई। इस दौरान जेल के बाहर प्रबंधन की तरफ से सभी के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।
Related Articles
Comments
- No Comments...