(गुना)ट्रैक्टर पलटने से नाबालिग की मौत

  • 09-Jun-25 12:00 AM

गुना 9 जून (आरएनएस)। जिले के बजरंगगढ़ इलाके में ट्रैक्टर पलटने से एक नाबालिग की मौत हो गई। नाबालिग खुद ही ट्रैक्टर चला रहा था। वह एक ईंट भट्टे पर काम करता था। ट्रॉली में ईंटें भरी हुई थीं। जिला अस्पताल में उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया। रूठियाई का रहने वाला धर्मेंद्र (16) उर्फ कल्लू पिता रामकृष्ण ओझा ईंट भट्टे पर काम करता था।वह ट्रॉली से ईंटें सप्लाई करने का काम करता था। रविवार दोपहर भी वह भट्टे से ट्रॉली में ईंटें भरकर डिलीवरी करने जा रहा था। इसी दौरान बजरंगगढ़ इलाके के छीपोन गांव के पास उसका ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर सड़क से नीचे उतर गया और पलट गया। वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया।हादसा इतना भीषण था कि ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।परिजन व ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मृतक नाबालिग होने के बावजूद उसे ईंट भट्टा और ट्रैक्टर मालिक जबरन काम पर बुलाते थे। भाई विवेक ओझा ने बताया कि परिवार द्वारा कई बार मना करने के बावजूद बालक को पैसे का लालच देकर ट्रैक्टर चलाने भेजा जाता था।रविवार सुबह भी जबरन उसे बुलाकर ले जाया गया था। धर्मेंद्र ईंटों से भरी ट्रॉली लेकर लौट रहा था, तभी छीपौन के निकट ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment