(गुना)नव संवत्सर पर निकली शोभायात्रा,जगह-जगह हुआ स्वागत
- 31-Mar-25 12:00 AM
- 0
- 0
गुना 31 मार्च (आरएनएस)। नव संवत्सर और गुड़ी पड़वा के अवसर पर शहर ने कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। भारत विकास परिषद की ओर से शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसके अलावा एक शोभायात्रा बूढ़े बालाजी और एक चल समारोह गुलाबगंज इलाके से निकला। शोभा यात्राओं का जगह-जगह स्वागत किया गया।शोभायात्रा गुलाबगंज से प्रारंभ हुई, जो कैंट चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सदर बाजार होते हुए जयस्तंभ चौराहे तक पहुंची। यात्रा में भगवान राम और हनुमान की आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण रही। बड़ी संख्या में युवक-युवतियां डीजे की धुन पर थिरकते हुए इस शोभायात्रा में शामिल हुए।दूसरी भव्य शोभायात्रा भारत विकास परिषद द्वारा निकाली गई, जिसमें वैश्य महासम्मेलन के सदस्य भी शामिल हुए। इस शोभायात्रा की शुरुआत नगरपालिका के सामने हुई, जहां सबसे पहले आरती की गई। नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता ने आरती कर यात्रा को शुभारंभ किया। यह यात्रा हाट रोड, निचला बाजार, सराफा बाजार, सुगन चौराहा, लक्ष्मीगंज, पुराना बस स्टैंड होते हुए आर्य समाज मंदिर पहुंची, जहां पूजा-अर्चना के साथ समापन किया गया
Related Articles
Comments
- No Comments...