(गुना)पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रयास से बमौरी को एक और सिंचाई परियोजना का सौग़ात छतरपुरा तलाब भी स्वीकृति की ओर
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रयास से बमौरी को एक और सिंचाई परियोजना का सौग़ात छतरपुरा तलाब भी स्वीकृति की ओरगुना 8 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के प्रयासों से उनकी गृह विधानसभा बमौरी के लिए एक सौग़ात मिलने जा रही है,26 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले छतरपुरा तालाब की डीपीआर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए सिंचाई विभाग द्वारा मध्यप्रदेश शासन की ओर प्रस्तुत की गई है जिसके संदर्भ में पत्र विगत दिन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है।बता दें विधानसभा क्षेत्र के किसानों द्वारा दशकों से चली आरही तीन तालाबों की माँग की जा रही थी जिसमें ग्वालटोरिया,पन्हेटी एवं छत्तरपुरा तालाब थे,यहाँ अपने तीन वर्ष के कार्यकाल में पंचायत मंत्री सिसोदिया के प्रयासों से 91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले ग्वालटोरिया तालाब का तो निर्माण प्रारंभ हो चुका है,वहीं 96 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली पन्हेटी सिंचाई परियोजना को कुछ दूर पूर्व ही प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भूमिपूजन भी हो चुका है।छतरपुरा सिंचाई परियोजना की विस्तृत जानकारीगुना जिले की बमोरी तहसील में ग्राम छत्तरपुर के समीप लोकल नदी पर प्रस्?तावति छत्तरपुर लघु सिंचाई परियोजना का प्रशासकीय स्?वीकृति राशि रूपये 2580.57 लाख का, प्रकरण स्?वीक़ृति हेतु मध्?यप्रदेश शासन भोपाल को प्रस्?तुत किया गया है।बांध का जल ग्रहण क्षेत्र 16.81 वर्ग कि.मी. एवं जल ग्रहण क्षमता 2.005 मिलियन घन मीटर है। इस योजना में 1680 मी. लंबाई एवं अधिकतम 11.92 मी. ऊँचाई के बॉंध का निर्माण किया जाना है। योजना में डूब क्षेत्र में 79.48 हैक्टर वन भूमि आ रही है। योजना की प्रति हैक्टर लागत रू. 4.92 लाख है। इस सिंचाई योजना में प्रेशर पाइप लाइन सिस्?टम द्वारा प्रत्?येक खेत तक सिंचाई हेतु दबाव युक्?त जल उपलब्?ध कराया जावेगा जिससे कृषकगणों द्वारा स्प्रिंकलर सिस्?टम (सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली द्वारा) द्वारा सीधे ही खेतों में सिंचाई की जावेगी।योजना से बमोरी तहसील के 5 ग्रामों में प्रत्?येक कृषक के खेतों में प्रेशर पाईप लाईन के द्वारा सिंचाई हेतु 525 हेक्?टर में जल प्रदाय किया जावेगा है। इस सिंचाई योजना से लाभान्वित होने वाले ग्राम- छत्तरपुर, धनोरिया , सिलावटी , सिलोटा एवं अनारद ग्रामों के कृषकगण होंगे।कृषकगणों द्वारा स्प्रिंकल सिस्?टम द्वारा सीधे ही खेतों में सिंचाई करने के कारण योजना से कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई की जावेगी। इसके अतिरिक्?त ग्राम वासियों को पेयजल एवं निस्?तार की सुविधा का लाभ प्राप्?त हो सकेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...