(गुना)ब्राह्मण महिला मंडल ने मनाया कीर्तन के साथ हिंदू नववर्ष

  • 01-Apr-25 12:00 AM

गुना 1 अप्रैल (आरएनएस)। सनातन धर्म संस्कृति के अनुसार चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस व सृष्टि रचना का प्रथम दिवस एवं भगवान श्री रामचंद्र के राज्याभिषेक होने के साथ-साथ हिंदू नव वर्ष का भी शुभ दिन होता है। इस दिन की शुरुआत सबसे पहले माता की भेंटे भजन कीर्तन के साथ मिश्री काली मिर्च नीम की पत्ती खाकर साल की शुभारंभ किया गया। क्योंकि मिश्री मिठास का प्रतीक है नीम हमारे अंदर बीमारियों को खत्म करता है और काली मिर्च अपने आप में एक औषधि हमारे आयुर्वेद में तीनों का गुणगान बताया है कहा जाता है की शुरुआत नवरात्रि में अगर 9 दिन इन तीनों की पीसकर गोली बनाकर 9 दिन खा लें ने से हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है वह हमारी चरक संहिता में इसका विस्तार से वर्णन है और सभी ब्राह्मण बहनों ने मिलकर इसको खाया एवं अपने परिवार एवं समाज में भी सभी से खाने का आग्रह किया और साथ ही कीर्तन कर साल की शुरुआत की कीर्तन हमारी सनातन संस्कृति में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत भजन कीर्तन प्रारंभ होती है तो सब शुभ ही शुभ होता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment