(गुना)मानदेय वेतन बंद: गुना के पुजारी कलेक्टर जनसुनवाई में परिवार के भरण-पोषण के लिए लगाई गुहार

  • 02-Oct-24 12:00 AM

गुना 2 अक्टूबर (आरएनएस)। बमोरी के परवाह गांव के दो मंदिरों के पुजारी को जून 23 से सितंबर तक का मानदेय नही मिलने से उनको परिवार के भरण पोषण की दिक्कत होने के चलते वे आज कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाने पहुंचे। उनका कहना है कि विगत 18 माह से उन लोगो का मानदेय वेतन बंद हैं, हम लोग तहसीलदार,एसडीएम,ओर अब फिर कलेक्टर को आवेदन देने आए हैं,की हमारा वेतन दिलाया जाए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment