(गुना)मैं घोषणा नही कर रहा हूं पर ये मेरे जीवन का अंतिम चुनाव होगा : महेंद्र सिंह सिसोदिया

  • 25-Oct-23 12:00 AM

-मैंने बमोरी में रोजगार के अवसर को लेकर 500 करोड़ का प्रोजेक्ट तैयार किया हैगुना 25 अक्टूबर (आरएनएस) गुना में विधान सभा बमोरी के चुनाव कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भाजपा प्रत्यासी महेंद्र सिंह सिसोदिया और अन्यो ने किया। इस अवसर पर उन्होंनेमें आपको विश्वास दिलाता हु 54 हजार से बमोरी का चुनाव जीतूंगा :श्री सिसोदिया गुना। बमोरी विधानसभा के चुनाव -कार्यालय का हुआ भव्य शुभारंभ और आतिशबाजीबमोरी अब शांति का टापू हैं,पहिले पूर्व मंत्री के एल अग्रवाल के समय हर रोज अपराध होते थे, हर थाने में 100 _100अपराध थे। अब क्षेत्र में 22 हजार करोड़ के विकास कार्य हे मेने कराए हैं हर मतदाता के परिवार का इलाज कराया है,उनकी व्यक्तिगत कार्य में सहयोग किया है, राशन, बीपीएल कार्ड, स्वास्थ्य,कृषि जैसे कार्यों में मदद की हे,इस कार्यालय में बैठे लोग गवाह हैं।आने वाले समय में आप फिर भाजपा को बोट देकर विकास कार्यों को करने का मोका दे, में बमोरी को प्रदेश में गुना जिले की बेहतरीन विधानसभा बना दूंगा




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment