(गुना) शराबी का परिवार ने किया तिरस्कार, पीएम में नहीं आए
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
गुना,04 अक्टूबर (आरएनएस)। म्याना थानांतर्गत एक शराबी युवक को मौत के बाद भी परिवार का तिरस्कार झेलना पड़ा। अत्याधिक शराब पीने से उसकी हालत बिगडऩे पर पड़ोसियों ने अस्पताल में भर्ती कर दिया। यहां से जिला अस्पताल रैफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। गत दिवस शव के पीएम के दौरान मौके पर कोई भी परिजन नहीं आया। पुलिस के अनुसार म्याना निवासी 25 वर्षीय अजय सेन कंडक्टर था। मृतक की शराबखोरी से परिजन इस कदर परेशान थे कि उन्होंने मरने के बाद भी उसकी सुध नहीं ली। जबकि उसके माता-पिता सहित छह भाई-बहन हैं। मोहल्ले के पड़ोसियों एवं अन्य रिश्तेदारों ने उसके शव का पीएम कराकर अंत्येष्टि की व्यवस्था बनाई। अनिल पुरोहित
Related Articles
Comments
- No Comments...