(गोंडा)आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन

  • 24-Sep-25 12:00 AM

:- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या एकता सिंह रही।मेहनवन (गोण्डा) 24 सितंबर। बुधवार को बाल विकास परियोजना मुजेहना के अंतर्गत सरयू सभागार में आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें राज्य महिला आयोग की सदस्या एकता सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में चौपाल की अध्यक्षता की। कार्यक्रम दौरान अन्य गणमान्य अतिथि के रूप में सी ओ सदर, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार एवं शहर बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू रावत उपस्थित रहीं। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एकता द्वारा रेसिपी एवं पोषण स्टॉल का अवलोकन किया गया साथ ही मोटे अनाज से बने स्वादिष्ट व्यंजन को मुख्य अतिथि द्वारा द्वारा चखा भी गया। स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल का अवलोकन करने के साथ उन्होंने आंगनवाड़ी बहनों के साथ स्वयं का भी हीमोग्लोबिन टेस्ट करवाया। आज कुल 200 फ्रंट लाइन वर्कर के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं उन्हें आयरन और कैल्शियम को गोली भी प्रदान की गई। इसके पश्चात सभागार में प्रवेश करते ही तालियों की गडग़ड़ाहट से स्वागत हुआ एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई।इसी दौरान 2 गर्भवती माताओं की गोदभराई एवं 2 नन्हे बच्चों का अन्नप्राशन भी एकता जी के कर कमलों से किया गया। इस चौपाल कार्यक्रम में आंगनवाड़ी की किशोरी लाभार्थी शगुन द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया एवं लघु नाटिका, व मातृशक्ति को समर्पित नवदुर्गा का रूप प्रस्तुत किया गया जो कि आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्वयं मुख्य अतिथि द्वारा सभी कन्याओं का पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम में स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा के अंतर्गत बच्चों को पुरस्कार खिलौने व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही साथ एनआरसी संदर्भन हेतु एक बच्चे की अभिभावक गुडिय़ा को भी सम्मानित किया गया व तीन कार्यत्रियों मीना, फूलकुमारी एवं रामदुलारी को उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया।पोषण माह की थीम के अनुसार एक पेड़ मां के नाम थीम के अंतर्गत लाभार्थियों को सहजन नींबू करी पत्ता आदि के पौधों का भी वितरण किया गया। अंत में सीडीपीओ नीतू रावत ने लोगों को पोषण माह एवं उसके सभी 5 थीम से परिचित करवाया और पुलिस विभाग से आई सी ओ सदर द्वारा लोगों को साइबर जागरूकता ,वन स्टॉप सेंटर ,महिला हेल्प लाइन के बारे में जागरूक किया गया।अंतत: मुख्य अतिथि एकता द्वारा सभी महिलाओं से बात की गई व उनकी समस्याओं को भी सुना गया एवं अपने अधिकारों के प्रति महिलाओं को जागरूक किया तथा समाज को कुपोषण मुक्त करने की शपथ भी दिलाई। मुख्य सेविका अंकिता के साथ सभी महिलाओं के बीच जाकर मैडम द्वारा सेल्फी भी ली गई। कार्यक्रम का सफल संचालन बाल विकास अधिकारी मुजेहना अभिषेक दुबे द्वारा किया गया जिन्होंने शक्ति नवदुर्गा एवं नवरात्रि के नौ देवियों को पोषण से जोड़कर उनकी महत्ता को स्पष्ट किया।कार्यक्रम में अरविंद ,गायत्री,गरिमा राजन ,अंकिता श्रीवास्तव,परेश,संजय,कामिल , आर बी एस के से डॉक्टर गजेन्द्र अमिता त्रिपाठी,मुकेश एवं रॉकेट लर्निंग से सौरभ,रियाज एवं टीम के साथ ही आशा बहनें और समूह सखी भी उपस्थित रहीं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment