(गोंडा)एक कदम स्वच्छता की ओर

  • 26-Sep-25 12:00 AM

गोण्डा 26 सितंबर। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेट लिमिटेड गोंडा के तत्वधान में आवास विकास स्थित प्रेरणा पार्क में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया। योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ने बताया। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेट लिमिटेड गोण्डा के मैनेजर सतेंद्र कुमार सहित उपस्थित कर्मचारियों के साथ साथ पार्क में उपस्थित समस्त योगसाधोकों ने झारू लगाकर पार्क की सफाई कर श्रम दान किया और स्वस्थता का संदेश दिया। योगाचार्य ने बताया साथ ही साथ पार्क के विभिन्न स्थानो पर कूड़ेदान भी रखे गए। योग के साथ स्वच्छता का संकल्प समाज को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने का एक सामूहिक प्रयास है, जहाँ योग के माध्यम से व्यक्ति अपने शरीर, मन और आसपास की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करता हैढ्ढ योग और पर्यावरण की सेहत का गहरा संबंध है। स्वच्छ और स्वस्थ जीवन जीने के लिए योगासन से पहले और योगासन के दौरान भी शरीर और आसपास के वातावरण को साफ रखना ज़रूरी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेट लिमिटेड गोंडा के मैनेजर सतेंद्र कुमार की अगुवाई में लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध है, और हाल ही में उन्होंने स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का समर्थन करते हुए बताया कंपनी अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (ष्टस्क्र) सीएसआर के हिस्से के रूप में स्वच्छता को बढ़ावा देती है, जिसमें कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ लेना, स्वच्छता सामग्री प्रदान करना और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियाँ शामिल हैं। जो स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता हैढ्ढ बाक्स में लगाएं- स्वच्छता का महत्वयोग से तन और मन मजबूत होता है, और स्वच्छता से बीमारियाँ दूर रहती हैं, जिससे स्वस्थ जीवन की नींव पड़ती है।कार्यक्रम में शिव पूजन, अश्वनी कुमार,मनीष दूबे,डॉ टी पी जयसवाल,डॉ राजेश श्रीवास्तव,डॉ शिव प्रताप वर्मा,विजय श्रीवास्तव,शमीम खान,सत्येंद्र,संदीप, संतोष, प्रतिभा,प्रमिला,रश्मि टण्डन,नित्या सिंह,पूनम दूबे, बिंदु पांडे,आभा गुप्ता,मनीषा,सरोज, सहित अन्य योग साधक मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment