(गोंडा)कुष्ठ सेवा केन्द्र पर रोगियों में फल व लंच पैकेट वितरित कर अधिकारियों ने पूछी कुशलक्षेम

  • 03-Oct-25 12:00 AM

:- कुष्ठ सेवा केन्द्र पर गांधी जयन्ती पर आयोजित हुए विविध कार्यक्रम गोण्डा 3 अक्टूबर। कुष्ठ सेवा केन्द्र, बहराइच रोड, गोण्डा के प्रांगण मेंगुरुवार को गांधी जयन्ती के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डा0 रश्मि वर्मा सी0एम0ओ0, गोण्डा, शिव प्रकाश डी0एस0ओ0 व डा0 सी0के0 वर्मा ए0सी0एम0ओ0 द्वारा गांधीजी के चित्र पर मात्र्यापण कर किया गया।तत्पश्चात समस्त उपस्थित व्यक्तियों को स्वच्छत्ता से सम्बन्धित संकल्पÓ दिलाया गया। उसके पश्चात डा0 रश्मि वर्मा सी0एम0ओ0, डा0 सी0के0 वर्मा ए0सी0एम0ओ0, शिष प्रकाश डी0एस0ओ0 व अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मेही, जगन्नाथ, सुमित्रा, ओम प्रकाश, खूंटी राजेन्द्र प्रसाद भारत लक्ष्मी रमेश, गंगाराम सहित लगभग 30 व्यक्तियों को फल, लन्च पैकेट एवं दवा का वितरण किया गया। अन्य उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में नागेन्द्र सिहं सचिव, आनन्द सरन विशाल सरन जुगल किशोर संजय कुमार त्रिपाठी चन्द्र प्रकाश, लालमणि द्विवेदी अरविन्द्र शंकर सिहं, अशोक कुमार गुप्त सन्त प्रसाद शुक्ल, सुर्जकला, राम कुमार हर्षित सिहं, रिंकू सिहं, सोनू चन्दन् रमेश व अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment