(गोंडा)कूटरचना व जालसाजी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

  • 05-Oct-25 12:00 AM

गोण्डा 5 अक्टूबर। थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 98/25 धारा 338/336 (3)/340 (2)/352/115(2) बीएनएस से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त अमरेश कुमार पुत्र शिवप्रसाद को जहांगिरवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।जानकारी के मुताबिक दिनांक 9.04.2025 को वादी मुकेश आयु करीब 26 साल पुत्र जगम्बा उर्फ जगदेव निवासी ग्राम अहिरन पुरवा, थाना कोतवाली करनैलगंज, जिला- गोण्डा ने थाना कर्नलगंज में लिखित तहरीर दी कि उसने अपने 75,000/- रुपये बी0सी0 संचालक अमरेश कुमार को बी0सी0 ब्रांच में जमा करवाने हेतु दिये थे, लेकिन विपक्षी द्वारा फर्जी कूटरचित रसीदें देकर उसकी धनराशि हड़प लिया तथा धनराशि वापस मांगने पर गाली गलौज व मारपीट की। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के दौरान दोषी पाये गए अभियुक्त अमरेश कुमार पुत्र शिवप्रसाद को जहांगिरवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर थाना कर्नलगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment