(गोंडा)चौपाल लगाकर अधिकारियों ने लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ समस्याएं सुन कराया समाधान

  • 09-Oct-25 12:00 AM

मेहनवन (गोण्डा) 9 अक्टूबर।बृहस्पतिवार को विकासखंड मुजेहना में पदुम नाथ शुक्ला इंटर कॉलेज मे जिलाधिकारी के नेतृत्व में ग्राम चौपाल और मिशन शक्ति चौपाल जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां अधिकारी गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुनते हैं और उनका समाधान करते हैं. हाल ही में, डीएम प्रियंका निरंजन ग्राम चौपाल के तहत विभिन्न गांवों में जनसमस्याएं सुनीं, जिनमें नाली और सड़क निर्माण, शिक्षा और सरकारी योजनाओं से जुड़ी शिकायतें शामिल थीं। इसी प्रकार, डीएम प्रियंका निरंजन ने मिशन शक्ति चौपाल के माध्यम से महिलाओं से संवाद कर उनकी समस्याओं का समाधान किया। सीडीओ अंकिता जैन ने कहा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उन्होंने वृद्धा पेंशन सहित तमाम योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कहा ऑनलाइन आवेदन करके सारी योजनाओं का लाभ लेवे। इस दौरान आईजी अमित पाठक ने बच्चियों को पढऩे के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा मिशन शक्ति के तहत मुख्यमंत्री पोर्टल व जरुरी नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा पढ़कर आप लोग भी अधिकारी बने। महिलाओं और किशोरियों को कोई समस्या होने पर बातचीत करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कोई भी परेशानी होने पर पुलिस का 112 नंबर डायल करें। मारपीट में 108 ,102, 181,1090,1930, को डायल करें। उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली बच्चियों बच्चों को पुरस्कार भी दिया। जिलाधिकारी व सीडीओ अंकिता जैन किसानों को मिनी किट दिया और आयुष्मान कार्ड वितरित किया। बरवार समाज के लोगो ने चौपाल लगाकर बरवार समाज को जागरूक किया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पांडे, एडीयो पंचायत परमात्मादीन, सीडीपीओ अभिषेक दुबे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन मिश्रा, सचिन, प्रभाकर शुक्ला एडीयो आई यस बी रमेश कुमार , एडीयो ऐजी राम प्रकाश तिवारी खंड प्रेरक बी यम यम श ग्राम विकास अधिकारी संजू वर्मा पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अश्विनी सिंह, प्रधान डेवरी कला हरिश्चंद्र वर्मा, प्रधान कोरहे वीरेंद्र कुमार वर्मा, प्रधान मूसापुर कृष्ण गोपाल मिश्रा, प्रधान दुल्हापुर प्रतिनिधि राज बहादुर सिंह सहित तमाम ग्रामवासी/क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment