(गोंडा)डीआईजी व एसपी ने शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर के दुर्गा पंडालों का किया निरीक्षण, पैदल गस्त कर आमजन मानस को कराया सुरक्षा का एहसास

  • 25-Sep-25 12:00 AM

अलावल देवरिया (गोण्डा) 25 सितंबर। शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने और श्रद्धालुओं की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन रेंज अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने पंडाल समितियों से वार्ता कर अग्निशमन, आपातकालीन मार्ग, विद्युत व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन तथा सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली की विस्तार से जानकारी ली साथ ही ड्यूटी तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया कि हर स्थल पर सतर्कता, नियमित गश्त, प्रवेश-निकास बिंदुओं की निगरानी और यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को तुरंत नियंत्रित किया जा सके। तत्पश्चात पैदल गश्त कर आम नागरिकों से संवाद स्थापित किया और उन्हें आश्वस्त किया कि नवरात्रि के दौरान जनपद पुलिस हर समय उनके साथ है साथ ही अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या समस्या की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने को दें। महोदय ने स्पष्ट किया है कि शारदीय नवरात्रि के दौरान शांतिपूर्ण वातावरण, सौहार्द एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए पर्याप्त पुलिस बल, महिला पुलिस टीमें व क्विक रिस्पॉन्स यूनिट को रणनीतिक बिंदुओं पर तैनात किया गया है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment