(गोंडा)धानेपुर में खंड बौद्धिक प्रमुख की हत्या के कई दिन बाद भी आरोपी फरार,7 पर केस दर्ज,आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा नहीं
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
धानेपुर (गोण्डा) 13 जुलाई। धानेपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड बौद्धिक प्रमुख की हत्या का मामला अभी भी अनसुलझा है। बीते बुधवार को ग्राम पंचायत ख़्वज़ाजोत के मजरा देवरहना में आर एस एस कार्यकर्ता अविनाश कुमार मिश्रा का शव उनके घर से मात्र 20 मीटर दूर शीशम के पेड के पास मिला था।परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सात लोगों के खिलाफ धानेपुर थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है।धानेपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह के अनुसार, पुलिस टीम तीन-चार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले में सफलता मिलेगी। इस बीच, क्षेत्र में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होना चिंता का विषय है। आर एस एस के स्थानीय पदाधिकारियों ने भी पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...