(गोंडा)नवरात्रि पर कन्याओं को भोज करा किया पूजन-अर्चन
- 30-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
गोण्डा 30 सितंबर (आरएनएस)। विश्व हिन्दू महासंघ की गोण्डा इकाई ने शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को विभिन्न प्राइमरी विद्यालयों में 108 कन्याओं को भोज कराकर पूजन किया द्य ये जानकारी देते हुये महासंघ के जिलाध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने बताया कि पूज्य योगी आदित्यनाथ जी के कुशल निर्देशन में नवरात्रि के दौरान कन्याओं का भोज कराया गया हैं द्य उन्होंने बताया कि अष्टमी तिथि कों बभनी कानूनगो कंपोजिट विद्यालय,रानी पुरवा प्राथमिक विद्यालय,गांधीपार्क,गरीबीपुरवा और सम्मय माता मंदिर में गरीब परिवार की कन्याओं का पूजन कर उन्हें दिव्य भोज कराया और अन्य मौजूद लोगों कों प्रसाद वितरित किया द्य इसके अतिरिक्त कन्याओं कों चुनरी अर्पित कर पांव छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया और पूज्य योगी जी के दीर्घायु होने की कामना की द्य इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सभासद अलंकार सिंह,मातृशक्ति जिलाध्यक्ष छाया मिश्रा,किन्नर प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संत पूजा मिश्रा ,उपाध्यक्ष महंत कृष्ण दास,वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप मिश्र,देवेंद्र सोनी,जिला उपाध्यक्ष राजू सिन्धी,दीपेंद्र मिश्रा,वरदान मेहरोत्रा ,सुधीर श्रीवास्तव ,प्रवक्ता प्रखर श्रीवास्तव, सीमा त्रिवेदी भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय नेता रंजीत बाबा समेत अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...