(गोंडा)न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों ने गाटे की जमीन पर किया जबरन कब्जा

  • 09-Oct-25 12:00 AM

:- पीडि़त बुजुर्ग लगा रहा अधिकारियों से गुहार।धानेपुर (गोण्डा) 9 अक्टूबर। न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद दबंगों ने गाटे की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया और उसमें सरसों बो दिया, मना करने पर बुजुर्ग व्यक्ति को दबंगों ने जान से मार डालने की धमकी भी दी। साथ ही पीडि़त बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया मामला धानेपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत रुद्रगढ़ नौशी स्थित गाटा संख्या 1319 का दीवानी न्यायालय में मामला चल रहा है जिस पर स्थगन आदेश न्यायालय के द्वारा दिया गया है उसके बाद भी दबंग मंसूर, समीम व सलीम पुत्र छोटकान, रफीक पुत्र सहित उर्फ बंदरे मेराज पुत्र रफीउल्ला, सुन्नत अली शोहरत व नदीम पुत्रगण सलीम एक राय होकर गाटे की जमीन पर जबरन सरसों बो दिया। बुजुर्ग व्यक्ति हबीब पुत्र छोटकान ने स्थानीय थाने सहित पुलिस अधीक्षक को कई बार प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग के साथ-साथ जान माल की सुरक्षा की मांग की, लेकिन विडंबना इस बात की है गोण्डा जनपद की पुलिस गरीब कमजोर का साथ न देकर हमेशा दबंग का साथ देती है जिसका जीता जाता उदाहरण इस घटना से देखा जा सकता है जहां 100 साल का बुजुर्ग व्यक्ति गाटे की जमीन पर दीवानी न्यायालय के द्वारा स्थगन आदेश दिया गया है उसके बावजूद विपक्षी गणो के द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया और मना करने पर जान से मार डालने की धमकी दी गई बुजुर्ग व्यक्ति ने स्थानीय थाने सहित पुलिस अधीक्षक तक अपनी गुहार लगाई लेकिन उसकी गुहार कोई सुनने वाला नहीं है इससे साफ स्पष्ट है की पुलिस दबंग के लिए बनी हुई है ना कि गरीब और कमजोर व्यक्तियों के लिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment