(गोंडा)पीडित परिवार को विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने दिया संबल

  • 19-Oct-25 12:00 AM

गोण्डा 19 अक्टूबर। जनपद के इटियाथोक में क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने भवानीपुर खुर्द पहुंचकर मंगल देव वर्मा के पीडि़त परिवार को सहायता प्रदान की। उन्होंने परिवार को आवासीय पट्टे का आवंटन प्रमाण पत्र और अंत्योदय राशन कार्ड की छायाप्रति प्रदान की। विधायक ने अपने निजी खर्चे से पीडि़त परिवार के रहने हेतु एक आवास के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। साथ ही उन्होंने परिवार के एक सदस्य को बलरामपुर चीनी मिल में नौकरी हेतु संबंधित को निर्देशित किया और भविष्य में भी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा नीरज मौर्या, उपजिलाधिकारी सदर अशोक गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेश कुलदीप, मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया, हिंदी वर्तमान मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि धानेपुर मंशाराम वर्मा सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी और क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि मंगल देव वर्मा की विगत दिनों बहुत ही निर्मम तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विधायक द्विवेदी ने पीडि़त परिवार के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment