(गोंडा)प्रभु श्री राम का हनुमान मिलन सुग्रीव मित्रता देख भाव विभोर हुए दर्शक

  • 28-Sep-25 12:00 AM

:-मालवीय नगर में रामलीला का सप्तम दिवस।गोण्डा 28 सितंबर (आरएनएस)। मालवीय नगर में चल रही रामलीला में नटराज रामलीला मंडल ने सप्तम दिवस प्रभु श्रीराम का हनुमान जी से मिलन, सुग्रीव मित्रता के साथ लंका दहन का रोमांचक मंचन किया गया।रामलीला मंडल के कलाकारों ने लीला का शुभारंभ विरह से व्याकुल भगवान राम लक्ष्मण के सीता की खोज में रिषिमूक पर्वत पर पहुंचने एवं ब्राह्मण वेश में आए हनुमान जी से मिलन का मंचन से किया। हनुमान जी ने प्रभु राम का सुग्रीव से मित्रता कराया और बालि का वध कर सुग्रीव को राजा बनाया। सीता जी के खोज का संकल्प लेकर हनुमान लंका पहुंचे और सीता से भेंट कर भगवान की अंगूठी देकर संदेश दिया। राक्षसों को हनुमान ने प्रभु का पौरुष दिखाने के लिए लंका जलाकर खाक में मिला दिया। लंका दहन के समय लीला परिसर में बने लंका का आतिशबाजी के बीच दहन का रोमांचक प्रदर्शन देख कर लीला में दर्शक खुशी से अभिभूत हो उठे।श्री रामलीला नगर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। लीला में हरीश शुक्ल, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, अमर किशोर कश्यप, संजय तिवारी, गोपेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment