(गोंडा)फुलवारी में राम सीता का मिलन देख भाव विभोर हुए श्रोता
- 24-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
:-मालवीय नगर की में नटराज रामलीला मंडल की प्रस्तुति देखने उमड़े दर्शकगोण्डा 24 सितंबर। मालवीय नगर स्थित रामलीला में चल रही लीला में तृतीय दिवस बस्ती के नटराज रामलीला मंडल के कलाकारों ने जनकपुर में फुलवारी लीला का मोहक प्रदर्शन किया। लीला मंडल के कुशल कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति देखने वर्षों बाद दर्शकों का रुझान एक बार पुन: रामलीला की ओर बढ़ा है। मिथिला में सीता स्वयंवर की चल रही तैयारियों के बीच मुनि विश्वामित्र के आदेश पर जनक की फुलवारी में फुल चुनने पहुंचे भगवान राम लक्ष्मण का गौरी पूजन के लिए आईं सखियों के साथ आईं भगवती सीता से भेंट हो गई। दोनों एक दूसरे को देखकर मुग्ध हो गए। रामलीला का आनन्द लेने के लिए आए भक्त दर्शक भी इस मोहक दृश्य पर भक्ति से भाव विभोर हो गए। लीला में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी की आरती महेश तिवारी पूर्व प्रत्याशी विधानसभा द्वारा की गई। आरती में धीरेंद्र प्रताप पांडेय, राजेश तिवारी ओमकार गुप्ता मिंटू, अमर किशोर कश्यप पूर्व अध्यक्ष भाजपा, सोमपाल श्रीवास्तव, गोपेश श्रीवास्तव, राजू कश्यप, राजू श्रीवास्तव गुरु जी आदि राम भक्त उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...