(गोंडा)बालपुर चौकी इंचार्ज उत्कर्ष पांडेय निलंबित, फौजी से 1.50 लाख रुपए रिश्वत लेने का आरोप

  • 30-Oct-25 12:00 AM

:- एसपी बोले-भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं।गोण्डा 30 अक्टूबर। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बालपुर चौकी इंचार्ज उत्कर्ष पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर भारतीय सेना में तैनात जवान विनीत पांडेय से डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप है। यह रकम जवान के पिता पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के नाम पर ली गई थी।आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने बार-बार गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परेशान होकर जवान विनीत पांडेय ने 24 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल से शिकायत की थी। शिकायत के बाद 25 अक्टूबर को उत्कर्ष पांडेय को लाइन हाजिर कर दिया गया था।मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय को सौंपी गई थी। एएसपी की रिपोर्ट के आधार पर एसपी ने उत्कर्ष पांडेय को निलंबित कर दिया है। फिलहाल एएसपी राधेश्याम राय इस पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रहे हैं।मामला कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के नकहा बसंत गांव का है। बीते 13 जून को जवान विनीत पांडेय के पिता राजेश पांडेय पर गांव के संतोष पांडेय, सचिन पांडेय, सत्यम पांडेय और पवन पांडेय ने हमला किया था। राजेश पांडेय ने उसी दिन कर्नलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था, जिसकी विवेचना बालपुर चौकी प्रभारी उत्कर्ष पांडेय के पास थी।बाक्स में लगाएं- एसपी बोले-अपराधियों की होगी गिरफ्तारीपुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्कर्ष पांडेय के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही पीडि़त जवान के पिता पर हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।एसपी ने आम जनता से अपील की कि किसी भी पुलिसकर्मी या अधिकारी को रिश्वत न दें। यदि कोई रिश्वत की मांग करता है तो तत्काल पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत करें। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की हर शिकायत पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment