(गोंडा)मान्यवर कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

  • 09-Oct-25 12:00 AM

गोण्डा 9 अक्टूबर। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) जनपद गोण्डा ने गुरुवार, 9 अक्टूबर 2025 को पार्टी के जिला कार्यालय पोर्टरगंज में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंडल प्रभारी जयशंकर गौतम ने मान्यवर कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं को बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के त्याग, संघर्ष और विचारों से प्रेरणा लेकर बहुजन मिशन को मजबूत करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन बहुजन चिंतक व भीम आर्मी प्रवक्ता देवी प्रसाद हंस ने किया। नव नियुक्त जिला अध्यक्ष मोहित भारती ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के विचारों और नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा पार्टी संगठन को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम के दिखाए मार्ग पर चलकर बहुजन समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। सभा में विनोद गौतम, गुफरान खान, दीनानाथ गौतम, रामनेवाज गौतम, कमलेंद्र कुमार वर्मा, प्रेमनाथ, कुलदीप, अंकित गौतम, अवधेश गौतम, रामबचन गौतम एडवोकेट, सुरेश पटेल, अजय रावत, मुकेश कुमार राजपूत, ताहिर खान, रमेश कुमार पासवान, खान बाबू, समीर खान, सरताज अहमद, शहजाद अहमद, विशाल अंबेडकर, आदर्श गौतम, नबी अहमद, अजय गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मान्यवर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी ने उनके आदर्शों को आत्मसात कर सामाजिक न्याय और समानता के लिए कार्य करने का प्रण लिया। यह आयोजन बहुजन समाज के लिए प्रेरणादायी रहा, जिसमें कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और संगठन की मजबूती पर बल दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment