(गोंडा)योगी सरकार के दावों की धज्जियाँ उड़ा रहा पूर्ति विभाग,इटियाथोक में चरमरा रही वितरण व्यवस्था

  • 13-Jul-25 12:00 AM

:-करनैलगंज स्थित पूर्ति कार्यालय में अक्सर जडे रहते ताले का दृश्य।:-जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी-- एसडीएम गोण्डा 13 जुलाई। एक तरफ योगी सरकार द्वारा जनता के सुविधानुसार तहसीलों में कार्यालय बनवाने के साथ-साथ ब्लॉकों में पूर्ति निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है वहीं दूसरी तरफ तहसील करनैलगंज स्थित पूर्ति कार्यालय मनमानी समय पर खोले व बन्द किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। तहसील सदर स्थित पूर्ति कार्यालय में झंझरी व पंडरी कृपाल के पूर्ति निरीक्षक मौजूद रहते हैं परन्तु डीएसओ से अच्छा तालमेल रखने वाले इटियाथोक के पूर्ति निरीक्षक सुनील दिवाकर कुछ ही समय तहसील कार्यालय में दे पाते हैं शेष समय जिला पूर्ति कार्यालय में बिताते हैं। ब्लॉक इटियाथोक अंतर्गत अधिकतर उचित दर दुकानों पर साइन बोर्ड नही दिखता यदि लगा भी रहता है तो उस पर स्टॉक लिखे ना दिखाई पडऩे का भी आरोप लग रहा है। यदि वितरण अवधि में किसी दूसरे विभाग के अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष रूप से औचक निरीक्षण किया जाय तो 90 प्रतिशत दुकानों पर घटतौली सामने आ सकती है। इतना ही नही यदि अनजान बनकर और भी गहराई से पता किया जाय तो कोटेदार बता देंगे कि घटतौली के सापेक्ष प्रतिमाह सुविधा शुल्क कितना व किसे देना पड़ता है। तहसील करनैलगंज अंतर्गत क्षेत्रवासियों में चर्चा जोरों से चल रही है कि यहां के पूर्ति कार्यालय में कई निरीक्षक नियुक्त होने के बावजूद भी यह कार्यालय प्रतिदिन नही खुलता यदि कोई अधिकारी आता है या शनिवार के दिन खुलता है जिससे क्षेत्र के कार्डधारक परेशान हैं। दिनाँक 11.7.2025 शुक्रवार को दोपहर करीब 1 बजे तहसील करनैलगंज स्थित पूर्ति कार्यालय की सच्चाई जानने पहुंचे संवाददाता को दरवाजे पर ताला बंद मिलने से विभागीय कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग रहा है। बता दें कि जिला पूर्ति अधिकारी का वर्जन लगाने का कोई मतलब नही क्योंकि उनके द्वारा पत्रकार का नम्बर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है। उप जिलाधिकारी करनैलगंज यशवंत राव ने बताया कि सुबह 10 बजे से 4 बजे शाम तक कार्यालय खुलना अनिवार्य है,जांचोपरांत कार्यवाही की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment