(गोंडा)रक्तदान सबसे बड़ा दान : रमापति शास्त्री

  • 24-Sep-25 12:00 AM

नवाबगंज (गोण्डा)24 सितंबर। बुधवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री ने फीता काटकर किया।शिविर में कुल 26 लोगों ने रक्तदान किया। इनमें समाजसेवी राजन सिंह डॉ. सीमोन बालियान, रमन दूबे, डॉ. अनूप तिवारी, फार्मासिस्ट ओम नारायण, प्रवीन कुमार, एएनएम गुडिय़ा, पप्पू पाल, सहित कई स्वास्थ्यकर्मी व सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे।इस मौके पर विधायक रमापति शास्त्री ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। यह मानवता की सच्ची सेवा है और जरूरतमंद को नया जीवन देने का कार्य करता है। स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए।इस मौके पर भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य बाबूलाल शास्त्री, विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दूबे, थाना अध्यक्ष अभय सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ. राम मोहन सिंह, देवेन्द्र सिंह, अनुपम सिंह, एचईवो विपिन त्रिपाठी, ग्राम प्रधान डॉ. संजय दूबे, अनूप सिंह, बाबी सिंह चौहान, अनिल शर्मा, प्रवीन कुमार,दीपू तिवारी उर्फगुरू ,संजय पांडेय, अनुरागश्रीवास्तव, चंदन श्रीवास्तव और रवी श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment