(गोंडा)राम के गले में जयमाल पड़ते ही दर्शक हुए प्रफुल्लित

  • 25-Sep-25 12:00 AM

:-मालवीय नगर रामलीला में सीता स्वयंवर का हुआ रोमांचक मंचनगोण्डा 25 सितंबर। मालवीय नगर में चल रही रामलीला में चतुर्थ दिवस मिथिला धाम में सीता स्वयंवर की लीला का रोमांचक मंचन देखकर भक्त दर्शक प्रफुल्लित हो उठे। श्री नटराज रामलीला मंडल के कुशल अभिनेताओं के स्वयंवर लीला का मनोहारी प्रदर्शन में शिव धनुष टूटने के बाद भगवती सीता द्वारा राम के गले में जयमाल डालते ही दर्शक समाज ने जयकारा एवं करतल ध्वनि से स्वागत किया।धनुष तोडऩे के लिए देश देशांतर से आए राजाओं द्वारा किए गए करतब और बीच बीच में विदूषक नट नटी का हास्य- विनोद पूर्ण संवाद ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। महिलाओं ने जयमाल के बाद राम सीता का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया।रामलीला समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह एड. ने बताया कि धनुष यज्ञ के लिए एक अतिरिक्त रंगमंच की साथ प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गई थी। लीला के मुख्य अतिथि जानकी नगर के पूर्व प्रधान शिव बहादुर पाण्डेय ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र एवं माता सीता जी की आरती उतारी। आरती में संरक्षक धीरेंद्र प्रताप पांडेय, ओमकार गुप्ता, सोमपाल श्रीवास्तव, गोपेश श्रीवास्तव, राजू कश्यप, राजू श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment