(गोंडा)लावारिस हालत में सरयू नहर से प्लेटिना बाइक बरामद, तरह-तरह की चर्चाओ के बीच पुलिस जांच मे जुटी

  • 29-Sep-25 12:00 AM

गोण्डा 29 सितंबर। सरयू नहर में लावारिस हालत में बाइक मिलने पर तरह-तरह की चर्चाओ के बीच सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस बाइक उठवाकर थाने लाकर जांच शुरू की है। ?। थाना छपिया के मसकनवां चौकी अन्तर्गत ग्राम पंचायत नरायनपुर नानकार व मिश्रौलिया गांव के बीच सरयू नहर में पानी के बीच बाइक दिखाई पडने पर लोगो की भीड इक_ा हो गयी। नरायनपुर नानकार गांव के संतोष वर्मा ने डायल 112 पुलिस को तत्काल सूचना दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने नहर के पानी के बीच से बाइक को बाहर निकलवाकर वाहन का नम्बर प्लेट देखा तो वाहन पर गोण्डा का रजिस्ट्रेशन नम्बर यूपी43 क्यूं 7782 प्लेटिना मोटरसाईकिल थी।लोगो के बीच यह चर्चा है की यह वाहन कैसे यहा पहुंचा जबकि जो रास्ता चलता है उससे दूरी है फिर नहर मे कैसे पहुँचा यह भी लोग शंका कर रहे की कही किसी की हत्या करके तो बाइक को व्यक्ति सहित नहर मे तो नही फेक दिया है। लेकिन नहर मे पानी काफी है ऐसे मे पुलिस ने ग्रामीणो के सहयोग से बाइक तो बाहर निकाल बाइक के नम्बर से सर्च करने पर वाहन का रजिस्ट्रेशन 23 अप्रैल 2012 का बता रहा है ऐसे 13 वर्ष पांच माह पुराना वाहन है। ऐसा भी लोग कह रहे है वाहन की चोरी कर कही नही मे तो नही छुपा दिया गया था।तरह तरह चर्चाओ के बीच चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक तेज नरायन गुप्ता को डायल 112 पुलिस ने सूचना दी है। लेकिन चौकी प्रभारी तत्काल न पहुंचकर आने की बात बताई थी। ग्रामीणो के बीच काफी चर्चा है लावारिस हालत मे बाइक का मिलना। पुलिस जांच पड़ताल करते हुए यह पता लगाने मे जुटी है की बाइक किसकी है नहर मे कैसी पहुंची।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment